Movie prime

दिल्ली एयरपोर्ट पर बिगड़ी शिबू सोरेन तबियत, गंगाराम अस्पताल में भर्ती

झामुमो प्रमुख और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन की तबीयत रांची आने के क्रम में दिल्ली एयरपोर्ट पर बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्प्ताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री हेमंत इस दौरान मौजूद रहे. अस्पताल से जारी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर बनी हुई है,जबकि हेमंत सोरेन रांची के लिए रवाना हो गए  हैं. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन जी-20 की बैठक में शामिल होने 9 सितंबर को दिल्ली गए थे साथ में शिबू सोरेन भी गए थे शिबू सोरेन को रूटीन चेकअप के लिए ले जाया गया था जहां उनका चेकअप भी हुआ.