झारखंड हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टियां शुरू, ज़रूरी मामलों के लिए विशेष बेंच रहेगी सक्रिय
May 12, 2025, 17:10 IST

झारखंड हाईकोर्ट में 12 मई से 6 जून तक वार्षिक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान न्यायिक कार्य पूरी तरह नहीं रुकेगा। आवश्यक मामलों की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए 9 दिनों तक विशेष वेकेशन बेंच का गठन किया गया है। ये बेंच तात्कालिक सिविल और आपराधिक मामलों की सुनवाई करेगी, ताकि जरूरी मामलों का निपटारा समय पर हो सके।
इन तारीखों पर ये जज करेंगे सुनवाई:
- 13 मई: न्यायमूर्ति अंबुज नाथ की एकल पीठ कार्यरत रहेगी।
- 13 और 15 मई: न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय अर्जेंट केसों की सुनवाई करेंगे।
- 20 और 22 मई: न्यायमूर्ति संजय प्रसाद की पीठ अर्जेंट मामलों को सुनेगी।
- 27 और 29 मई: न्यायमूर्ति राजेश शंकर की अदालत सक्रिय रहेगी।
- 3 और 5 जून: न्यायमूर्ति दीपक रोशन आवश्यक मामलों की सुनवाई करेंगे।
गौरतलब है कि ग्रीष्मावकाश के बावजूद हाईकोर्ट में न्याय प्रक्रिया पूरी तरह ठप नहीं होगी और गंभीर व अर्जेंट मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी।