Movie prime

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने कल देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा और राजद के प्रमुख रणनीतिकार संजय यादव भी उपस्थित थे। माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। इस मुलाकात को महागठबंधन की आगामी रणनीतियों के संदर्भ में बेहद अहम माना जा रहा है।