Movie prime

एनएच 23 पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर में चालक की मौत, एक की हालत गंभीर

रांची-गुमला मुख्य मार्ग (एनएच 23) पर भरनो के कुम्हरों मोड़ के पास दो मालवाहक ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, राजू खान नामक ट्रक चालक धान लोड कर गुमला से नगड़ी बाबा राइस मिल जा रहा था। उसने ट्रक कुम्हरों मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ा कर होटल में चाय पीने के लिए रुक रखा था। तभी छत्तीसगढ़ से महुवा लोड कर आ रहे दूसरे ट्रक ने पीछे से आकर खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस टक्कर में टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक कृति (35), जो जशपुर का निवासी था, की मौत हो गई। साथ ही, उसके साथ सफर कर रहे निखिल अग्रवाल (26), जो पत्थलगांव छत्तीसगढ़ का निवासी था, गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने चालक कृति को मृत घोषित कर दिया, जबकि निखिल का इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति और सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के दौरान दोनों ट्रकों के पचखड़े उड़ गए, और एक ट्रक उलट गया, जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।