Movie prime

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात, एयर शो में सम्मिलित होने का दिया न्योता

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भेंट की। इस मौके पर उन्होंने 19-20 अप्रैल को नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित होने वाले एयर शो में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण मुख्यमंत्री को सौंपा। मंत्री सेठ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

यह एयर शो झारखंड में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिसे ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया जा रहा है। मंत्री सेठ ने बताया कि 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक एक-एक घंटे का यह कार्यक्रम होगा, जिसमें भारतीय वायु सेना के जांबाज अपने लड़ाकू विमानों और अन्य विमानों का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे।

रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि यह शो न केवल दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगा, बल्कि युवाओं को प्रेरणा भी देगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां रक्षा मंत्रालय और वायु सेना के संयुक्त प्रयासों से की जा रही हैं, जिसमें जिला प्रशासन को भी सक्रिय भूमिका दी गई है।

इस आयोजन में राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वायु सेना प्रमुख ए.पी. सिंह को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है।

यह एयर शो झारखंड के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकता है, जो राज्य को रक्षा और एविएशन क्षेत्र में नई पहचान दिला सकता है।