Movie prime

रामगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में प्रदूषण पर हंगामा, सांसद ने कहा–अब होगी सख्त कार्रवाई

रामगढ़ शहर के छावनी क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित एक प्लांट पर लगातार प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पूर्व में कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके लोगों ने अब हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से मुलाकात कर इस मुद्दे पर गंभीर कार्रवाई की मांग की है।

30 दिन का वादा निकला खोखला, प्रदूषण पर नहीं हुआ नियंत्रण
प्लांट प्रबंधन ने पहले स्थानीय निवासियों और सांसद को भरोसा दिलाया था कि एक महीने के भीतर प्रदूषण की समस्या पर काबू पा लिया जाएगा। लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आने पर लोगों ने दोबारा आवाज बुलंद की। इसके बाद सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर प्लांट की भूमिका की समीक्षा की।

स्थानीयों की पीड़ा: खिड़की खोलना मुश्किल, सांस लेना दूभर
बैठक में लोगों ने बताया कि फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं और प्रदूषित कण उनके घरों तक पहुंच रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि वे अब अपने घरों की खिड़कियां तक नहीं खोल पा रहे। कई लोग सांस की बीमारियों और त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। यह सब देखकर सांसद भी स्तब्ध रह गए।

डीसी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से होगी चर्चा: सांसद
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्लांट के अधिकारियों ने जो आश्वासन दिया था, वो पूरी तरह झूठा निकला। अब इस विषय को गंभीरता से लिया जाएगा और रामगढ़ डीसी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ बैठक कर ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि फैक्ट्री प्रबंधन को अब किसी भी हाल में प्रदूषण रोकना होगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई तय है।