Movie prime

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़े नक्सली हमले में 10 जवान शहीद, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़े नक्सली हमले में कम से कम 10 जवान शहीद हो गए हैं. जवानों के साथ गए एक ड्राइवर के भी मारे जाने की सूचना आई है. बताया जा रहा है कि अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. जहां अभियान के बाद वापसी के दौरान नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया.

Dantewada IED Blast Chhattisgarh Naxal Attack Ten Cops Killed CM Bhupesh Baghel Dantewada IED Blast: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में DRG के 10 जवान शहीद, CM बघेल बोले- नहीं बख्शेंगे

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है उन्होंने ट्वीट किया है कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.  उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्विटर पर लिखा कि- दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.