Movie prime

ममता बनर्जी का बड़ा एक्शन, पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लेते हुए पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया गया. दरअसल उनकी गिरफ्तारी के बाद सीएम ममता बनर्जी विपक्ष के निशाने पर आ गई थीं और उन पर पार्थ चटर्जी के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया था. वैसे इस संबंध में बंगाल सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया.

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने की मांग की गई है. (ANI Photo)

आदेश के अनुसार पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है. इसमें सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि से भी उनको हटा दिया गया है. 

Won't Mind if Life Imprisonment Awarded to Guilty': Mamata Banerjee on Her  Minister's Arrest in SSC Scam

बता दें पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है. पार्थ की गिरफ्तारी अर्पिता मुखर्जी के पकड़े जाने के बाद हुई थी. अर्पिता के घर पर अर्पिता के घर पर मारे गये छापे में 20 करोड़ के करीब रुपये कैश मिला था. इसके बाद बुधवार को अर्पिता के दूसरे घर पर छापा पड़ा था. इसमें भी 20 करोड़  रुपये करीब कैश मिला था. इसी के साथ-साथ कई किलो सोना भी वहां से बरामद हुआ था. ईडी का मानना है कि यह वही पैसा है जो कि शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले में  घूस के तौर पर लिया गया था. 

Arpita had accompanied the minister to a school program. -  News8Plus-Realtime Updates On Breaking News & Headlines