Movie prime

झारखंड 10वीं और 12वीं विज्ञान परिणाम 2022 घोषित

 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं और 12वीं के साइंस की परीक्षा का रिजल्ट आज  यानी 21 जून जारी किया है. झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री ने आज 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम झारखंड का रिजल्ट घोषित किया है. इस साल कक्षा 12 इंटर परीक्षा के लिए 2,81,436 छात्र उपस्थित हुए थे, जबकि 3,99,010 माध्यमिक 10 वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

jee main result 2021 jee main july 2021 result released 17 students scored  100 percentile smup | JEE Main result 2021: जेईई मेन जुलाई 2021 का परिणाम  जारी, 17 स्टूडेंट्स ने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर ...

 

बता दें 10 वीं की परीक्षा में पांच छात्रा और एक छात्र जो है वो स्टेट टॉपर बने है. झारखंड मैट्रिक परीक्षा के लिए 3.81 लाख छात्रों में से 3.73 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी. अधिकतर छात्रों को सेकेंड डिवीजन मिला है. वहीं 25845 छात्रों ने प्रथम और 23524 छात्रों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है. इस साल कम से कम भी तो टॉप- 10 में 147 छात्र- छात्राएं शामिल हुए.

वही 12वीं कक्षा के विज्ञान में पास प्रतिशत बढ़कर 92.25% हो गया है. 42135 लड़कों ने झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में  हिस्सा लिया था. जिसमें से 38832 पास हुए. जबकि  कुल 22841 लड़कियों ने परीक्षा दी, जिसमें  से 21070 पास हुईं. 12वीं साइंस में लड़कों का पास प्रतिशत 92.16 और लड़कियों का पास प्रतिशत 92.24 रहा.