Movie prime

बिजली संकट से परेशान साक्षी, ट्वीट कर पूछा-झारखंड में इतने सालों से बिजली की संकट क्यों है?

 

झारखंड में गर्मी के साथ बिजली संकट भी बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से रात में लोड शेडिंग जैसी स्थिति सोमवार को देखने को मिली. बिजली संकट को लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने सवाल उठाए हैं. जी हां साक्षी ने इसको लेकर ट्वीट किया हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, बस ये जानना चाहते हैं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की संकट क्यों है? 

Not just Dhoni, Sakshi lost her cool too - Rediff Cricket

आपको बता दें कि साक्षी ने ट्वीट  करते हुए लिखा कि, झारखंड के एक कर दाता के रूप में सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली संकट क्यों है? हम होशपूर्वक यह सुनिश्चित करके अपनी भूमिका निभा रहे हैं कि हम ऊर्जा की बचत करें!

वैसे बता दे झारखंड के लोग लगातार लोड शेडिंग से पीड़ित हैं क्योंकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. हीटवेव ने पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा और गिरिडीह जिलों को अपनी चपेट में ले लिया. जबकि हीटवेव 28 अप्रैल तक रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू और चतरा में फैलने की संभावना है. ऐसे में  बिजली संकट एक बहुत बड़ी समस्या है. 

Coal crisis leads to 2-6 hours of power cut in Rajasthan