Movie prime

21 जुलाई को सोनिया गांधी ईडी के सामने होंगी पेश

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड कथित धनशोधन मामले में  21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय की जांच टीम के सामने पेश होंगी. सेनिया को तारीख पर पेशी के लिए कहा गया है. बता दें इस मामले में ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की है. जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी 8 जून को सोनिया को ईडी के सामने पेश होना था. मगर, कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था. वहीं एक बार फिर  ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया. 

Sonia Gandhi Sends Senior Congress Leader To Goa Amid Party Crisis

आपको बता दें कि ईडी ने इस मामले में राहुल गांधी से चार दिन तक पूछताछ की. राहुल के साथ ईडी के दफ्तर तक उनकी बहन प्रियंका गांधी भी गईं. राहुल से ईडी के लगातार पूछताछ किए जाने पर कांग्रेस ने विरोध जताया था. कांग्रेस का कहना था कि सांसद को इस तरह परेशान नहीं किया जा सकता है. 

rahul gandhi: Increasing Chinese infiltration and PM's silence very harmful  for country: Rahul Gandhi - The Economic Times