पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने PM मोदी से की मुलाकात
Aug 5, 2022, 17:45 IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार सीएम ममता ने पीएम मोदी से मिलकर राज्य के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बकाये सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सीएम ममता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी शाम 6 बजे मुलाकात करेंगी.
बता दें दिल्ली पहुंची तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने पार्टी के सांसदों से यहां मुलाकात भी की हैं. ममता ने उनसे संसद के मौजूदा सत्र तथा 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। वैसे जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकती हैं। इसके अलावा 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में ममता शामिल होंगी।
