लखनऊ बीजेपी कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बीजेपी कार्यालय के बाहर एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की हैं. वैसे बता दे जिस समय महिला ने आत्मदाह की कोशिश की उस समय बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी मौजूद थे. वैसे महिला को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे ही देखा तो उसे रोक लिया. फिलहाल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.
आपको बता दे कि जिस महिला ने आत्मदाह की कोशिश की उस महिला का नाम राम प्यारी बताया जा रहा है, वह लखनऊ के रानीखेड़ा की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि उसके लड़के को पुलिस परेशान कर रही है. महिला ने कहा कि मेरा लड़का निर्दोष है, लेकिन गोसाईगंज पुलिस जबरन उसे जेल भेज रही है. फिलहाल महिला को अस्पताल भेजा गया है. प्राथमिक इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Facebook-gave-a-package-of-1-crores-to-Aditi-Tiwari-of-NIT/cid7041010.htm