Movie prime

लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को BJP प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ किया तलब

 

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और सांसद अजय मिश्रा टेनी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को लखनऊ तलब किया है. जिसके बाद अजय मिश्रा आज लखनऊ पहुंच चुके है. इतना ही नहीं बात ये भी सामने आ रही है कि लखीमपुर घटना के बाद से बीजेपी हाईकमान काफी नाराज है. अजय मिश्रा जब दिल्ली से लौटे थे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने उनसे मुलाकात तक नहीं की थी. 

आपको बता दे कि लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी। तब तक आशीष को न्यायिक हिरासत में रहना होगा. पुलिस आशीष को जिला कारागार लखीमपुर ले गई है. वैसे बता दे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के घर पर बीते शुक्रवार को दूसरा नोटिस लगाया गया. जिसके बाद इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र शनिवार को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पर्यवेक्षण समिति के सामने पेश हुआ. देर रात करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद जांच टीम ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया.