Movie prime

नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में जांच तेजी से चल रही है. वहीं इस मामले में आनंद गिरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले में आरोपी आनंद गिरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया.  जिसके बाद जिला अदालत ने आनंद गिरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आपको बता दे कि सोमवार शाम को महंत नरेंद्र गिरि का शव उनके आश्रम कमरे में मिला था. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरी का जिक्र किया था. जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आनंदगिरि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. फिर हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरी को श्यामपुर कांगड़ी स्थित उनके आश्रम में नजरबंद कर दिया था.  अगले दिन पुलिस आनंद गिरि को लेकर प्रयागराज पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत आनंद गिरि से पूछताछ शुरू कर दी थी. बुधवार को पुलिस ने आनंद गिरि को जिला अदालत में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.