उत्तर प्रदेश में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार, राजभवन में तैयारी शुरू
Sep 26, 2021, 13:02 IST

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार योगी सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार होना है. इसमें करीब आधा दर्जन नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. दोपहर 2 बजे राजभवन में तैयारी को लेकर बैठक है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि आज शाम 6:00 बजे के आसपास मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2:00 बजे तक लखनऊ पहुंचेगी.
जानकारी के अनुसार अभी तक जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं, उनमें जतिन प्रसाद, संजय निषाद, बेबी रानी मौर्य, संगीता बलवंत बिंद, तेजपाल नागर सहित आधा मंत्री शपथ ले सकते हैं. बता दे चार महीने बाद होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस कैबिनेट विस्तार विस्तार को काफी अहम माना जा रहा है. वहीं अब देखना खास होगा की कौन-कौन से मंत्रियों को आज मंत्रिमंडल में जगह मिलती है.
