भूकंप के भीषण झटकों से कांपा म्यांमार, रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है तीव्रता, दिल्ली-NCR तक असर

म्यांमार में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, म्यांमार में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 बताई जा रही है। शुरुआती खबरों के अनुसार, जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। म्यांमार से अभी तक भूकंप से जान-माल के किसी नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने कहा है कि म्यांमार में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया है। जबकि भूकंप के झटकों के बाद थाई राजधानी बैंकॉक में सैकड़ों लोग इमारतों से बाहर निकल आए हैं। GFZ ने बताया है कि भूकंप का केंद्र मंडाले शहर के पास था और इसकी तीव्रता 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर थी।

म्यांमार के अलावा बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं। हालांकि फिलहाल नुकसान या हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट हमारे पास नहीं आई है। आपको बता दें कि ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में करीब एक करोड़ 70 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक में भूकंप के बाद लोगों को भागकर सड़कों पर आते हुए देखा गया है। ऊंची इमारतों वाले कॉन्डोमिनियम और होटलों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप इतना शक्तिशाली था कि झटकों के कारण ऊंची इमारतों में बने पूल से पानी बहने लगा। कई इमारतों को खाली कराया गया है, क्योंकि भूकंप के बाद उनमें जोरदार कंपन महसूस किए गये हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में है। म्यांमार में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। देश पहले ही गृहयुद्ध में फंसा हुआ है और अगर भूकंप से तबाही मचती है तो हालात खतरनाक हो सकते हैं।