Movie prime

प्रदूषण पर सिर्फ घोषणाएं, ठोस कदम नहीं उठा रहे गोपाल राय: वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए गोपाल राय केवल घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठा रहे।
सचदेवा ने कहा कि आज फिर गोपाल राय ने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार का दावा किया, जबकि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं शुरू हो गई हैं, जिसका असर जल्द ही दिल्ली के वायु गुणवत्ता पर पड़ने की आशंका है। उन्होंने इसे विडंबना करार दिया कि एक ओर गोपाल राय प्रदूषण की स्थिति में सुधार का दावा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर 1 नवम्बर से प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने की चेतावनी भी दे रहे हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पराली जलाना निश्चित रूप से सर्दियों के प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है, लेकिन दिल्ली में सड़कों और निर्माण स्थलों से उड़ने वाली धूल भी बड़े कारक हैं। इस पर भी गोपाल राय सिर्फ खोखले दावे करते नजर आते हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पिछले डेढ़ महीने से उनकी पार्टी गोपाल राय से सर्वदलीय बैठक बुलाने और पंजाब सरकार के साथ पराली जलाने को रोकने के उपायों पर चर्चा करने की मांग कर रही है, लेकिन मंत्री की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि गोपाल राय केवल पत्रबाजी और बयानबाजी में लगे हुए हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि उन्होंने अभी तक पंजाब सरकार के साथ इस समस्या पर कोई गंभीर वार्ता ही नहीं की है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गोपाल राय 26 सितम्बर तक सर्वदलीय बैठक बुलाकर पराली जलाने को रोकने की योजना सार्वजनिक नहीं करते हैं, तो 27 सितम्बर को भाजपा दिल्लीवासियों की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीधे सम्पर्क करेगी।