Movie prime

होर्डिंग हादसा: मर'ने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, 74 घायल, देखें वीडियो

 

मुंबई के घाटकोपर इलाके में ‘होर्डिंग’ गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 14  हो गया है। वहीं इस दुर्घटना में 74 लोग घायल हुए हैं। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने मंगलवार को ये जानकारी दी है। बता दें कि सोमवार शाम को मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई। इस आंधी की वजह से घाटकोपर की समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग आकर गिर गया, जिसके नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

 

 

BMC ने दर्ज कराया केस

हादसे को लेकर गंभीरता दिखाते हुए बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पुलिस में केस दर्ज कराया है. ये केस रेलवे और होर्डिंग लगाने वाली प्राइवेट कंपनी के खिलाफ किया गया है. प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आंधी-तूफान, बारिश और तेज हवा के कारण कई लोग पेट्रोल पंप की छत के नीचे चले गए थे. कुछ गाड़ियां पहले से वहां पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रही थीं. इसी बीच होर्डिंग सीधे उन लोगों पर गिर गया। होर्डिंग में काफी लोहा लगा था जिसकी चपेट में लोगों के साथ वहां खड़े वाहन भी आ गए. कई कार और बाइक सवार भी होर्डिंग के नीचे दब गए. कुछ स्थानीय लोग भी इसकी चपेट में आए, जो बारिश से बचने के लिए वहां खड़े हुए थे।