लिंग संतुलन बिगड़ा तो पुरुषों को दो पत्नियाँ रखने की आ सकती है नौबत : नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि देश में लिंगानुपात का संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। यदि कभी ऐसा समय आया जब हर 1000 पुरुषों पर 1500 महिलाएं हो गईं, तो समाज को पुरुषों को दो विवाह करने की अनुमति देने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
गडकरी ने इस मौके पर लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह जैसे सामाजिक विषयों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने लिव-इन को समाज की स्थापित परंपराओं के विपरीत बताया और कहा कि यह व्यवस्था सामाजिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है। वहीं, समलैंगिक विवाह पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने इसे पारंपरिक सामाजिक ढांचे को कमजोर करने वाला बताया।

बच्चों की परवरिश के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सिर्फ बच्चों को जन्म देना ही माता-पिता की ज़िम्मेदारी नहीं है, बल्कि उनका सही दिशा में पालन-पोषण करना भी आवश्यक है। उन्होंने ऐसे लोगों की आलोचना की जो बच्चों को केवल आनंद के लिए जन्म देते हैं और बाद में उनके प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं निभाते।