Movie prime

पड़ोसी राज्य झारखंड के कोडरमा में नाव पलटी: 8 लोग डूबे, एक ने तैरकर बचाई जान...

 

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचखेरो जलाशय में नौका डूब जाने से नौ लोगों में आठ लोग डूब गए. एक शख्स तैरकर सुरक्षित बाहर निकला. ये सभी गिरिडीह जिले से यहां घूमने आये थे. घटना रविवार सुबह लगभग दस बजे की है. डूबने वालों में शिवम सिंह 17 वर्ष, पलक कुमारी 14 वर्ष दोनों के पिता (प्रदीप सिंह), सिताराम यादव (40 वर्ष) व उसके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (08 वर्ष), बऊवा (05 वर्ष) तथा राहुल कुमार (16 वर्ष) व अमित (14 वर्ष) पिता प्रफुल सिंह के नाम शामिल हैं. NDRF की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. राहत-बचाव कार्य जारी है. इधर, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने हादसे को लेकर डीसी से बात कर राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाने को कहा है.


वहीं बताया जाता है कुछ लोग रविवार को बच्चों के साथ पंचखेरो डैम घुमने आए थे. इसी क्रम में सभी एक लकड़ी के नाव पर सवार होकर बोटिंग कर रहे थे. नाव जैसे ही बीच डैम में पहुंची पलट गई. प्रदीप सिंह किसी तरह बच कर डैम से बाहर निकल गया जबकि अन्य सभी डूब गए. लापता लोगों की तलाश जारी है. यह डैम गिरिडीह-कोडरमा सीमा पर धनवार के गोरहंद के पास है.        

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि कोडरमा में पंचखेरो डैम में नाव पलटने से कुछ लोगों के लापता होने की खबर है. जिला प्रशासन लोगों की मदद के लिए हर संभव कार्य कर रही है. सभी लापता लोग सुरक्षित रहें. यही कामना करता हूं.