Movie prime

लखीमपुर हिंसा: मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान

 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मारे गए चार किसानों के परिजनों को 45-45 रुपए आर्थिक मदद दी जाएगी. इतना ही नहीं घायलों को 10 लाख दिये जायेंगे. साथ ही मृतक परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और इस मामले को लेकर आठ दिन के भीतर जांच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी.

आपको बता दे कि एडीजी प्रशांत कुमार ने 8 दिन के अन्दर दोषियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि दोषियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है, जांच जारी है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. एडीजी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायल किसानों को दस लाख देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही नई कमेटी का गठन किया जाएगा जो रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की जांच करेगी. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि दोषियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है, जांच जारी है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.