एयरपोर्ट पर गहने चुराने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
May 14, 2024, 18:53 IST

IGI के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, "एक कुख्यात आभूषण चोर और चोरी की संपत्ति के रिसीवर को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिससे चल रही विमान डकैतियों के बारे में कई जानकारियां मिली है।
इस गिरफ्तारी के संबंध में आईजीआई हवाईअड्डे की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने बताया, ''टीम आईजीआई द्वारा चोरी की गई संपत्ति को हिरासत में ले लिया गया है. जिससे चल रही विमान डकैतियों का अंत हो गया है. चोरी के आभूषणों का एक बड़ा भंडार बरामद किया गया है.आईजीआई के डीसीपी रंगनानी ने कहा, ''आरोपी ने पिछले 1साल में 100 से अधिक हवाई यात्राएं कीं।'', ''उसने विमान के अंदर और सुरक्षा जांच के दौरान भी चोरी की.वहीं एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल्स पर डीसीपी रंगनानी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे और दिल्ली के आधा दर्जन से अधिक सरकारी अस्पतालों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली. धमकी भरे ईमेल के संबंध में और जांच शुरू कर दी है. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ईमेल को 'धोखा' बताया.