मॉनसून ने दी समय से पहले दस्तक, कई राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट
May 31, 2025, 13:17 IST

देशभर में इस बार मॉनसून ने दस्तक समय से पहले दी है, जिससे मौसम ने अचानक करवट ले ली है। अधिकांश इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश, बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ तूफान की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की है। महाराष्ट्र में तो इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिली है। वहीं दक्षिण भारत में बारिश से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
बांग्लादेश के ऊपर बने दबाव के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इन राज्यों में पहले से ही बारिश हो रही है और अब इसकी तीव्रता और बढ़ने की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रही मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं। यह मॉनसून की सामान्य गति से पहले की सक्रियता है।
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की चेतावनी
31 मई से 1 जून के बीच असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अनेक स्थानों पर मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है।
दक्षिण भारत में बिजली-गर्ज के साथ तेज बारिश
केरल, माहे और कर्नाटक में शनिवार व रविवार को गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ व्यापक बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 2 जून तक केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट बारिश
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले दो दिनों के भीतर कहीं-कहीं हल्की बारिश और गर्जना के आसार हैं। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी बौछारें पड़ सकती हैं। 2 से 5 जून के बीच पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी की चेतावनी दी गई है।
पश्चिम भारत में भी बारिश का असर
कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है, खासकर आज और अगले एक-दो दिन के भीतर।
पूर्वी और मध्य भारत में तूफान और गरज के साथ बारिश
विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार में शनिवार और रविवार को आंधी-तूफान, गर्जना और बिजली के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है।