नेशनल टॉप 5 न्यूज़
* तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस तक एंबुलेंस से जनरल रावत और अन्य लोगों का पार्थिव शरीर लाया गया. पार्थिव शरीर ले जा रही एंबुलेंस जिस भी रस्ते से गुजरी, वहां सड़क के दोनों ओर लोगों का भारी हुजूम नजर आया. लोगों ने एंबुलेंस पर पुष्प वर्षा की और भारत माता की जय के नारे लगाए.
* एक साल से जारी किसान आंदोलन अब खत्म हो गया. संयुक्त किसान मोर्चा ने इसका ऐलान किया है. इससे पहले मोर्चा ने लंबी बैठक की, जिसके बाद घर वापसी पर फैसला लिया गया. किसान संगठनों का कहना है कि वह 11 दिसंबर से दिल्ली की पांचों सीमाओं को खाली करना शुरू करेंगे.
* दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में रहस्यमयी तरीके से एक विस्फोट हो गया. दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रिपोर्टों के अनुसार, कोर्ट में एक लैपटॉप में विस्फोट हो गया. इस धमाके में एक पुलिस घायल हो गए है जिसे एंबुलेंस की मदद से नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
https://newshaat.com/national-news/blast-in-delhi-rohini-court/cid5985267.htm
* तमिलनाडु के कुन्नूर में हादसे का शिकार हुए सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर का पहला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लोग हेलिकॉप्टर को देख दौड़ते नजर आ रहे हैं. सीडीएस रावत उनकी पत्नी समेत अन्य 13 लोगों को ले जा रहे एमआई-17 चॉपर का यह वीडियो क्रैश से कुछ समय पहले का ही बताया जा रहा है.
* कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन. वह आज 74 साल की हो गई हैं. लेकिन उन्होंने देश में कोरोना वायरस संकट और कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों आंदोलन की वजह से इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। सोनिया गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.
https://newshaat.com/politics/sonia-gandhi-birthday-today/cid5983818.htm







