Movie prime

दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगी नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं, दशहरा और दुर्गा पूजा की मिली अनुमति

 

दिल्ली आपदा प्रबंधन ने बुधवार को बैठक की. इस बैठक के बाद आदेश जारी किया है कि राजधानी में अभी नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी. इससे यह बात साफ हो गई है कि भले ही स्कूल संचालक मांग कर रहे थे लेकिन दिल्ली में अभी जूनियर कक्षाएं नहीं खुलेंगी. इतना ही नहीं द‍िल्‍ली में कोरोना से सुधरते हालातों के बीच आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस साल दशहरा और दुर्गा पूजा समारोह के आयोजन की अनुमति दे दी है. लेक‍िन इन आयोजन स्‍थलों पर कुल सीटों से ज्‍यादा भीड़ एकत्र नहीं हो, इसको लेकर भी सख्‍त द‍िशान‍िर्देश डीडीएमए की ओर से आयोजनकर्ताओं को द‍िए गए हैं.

आपको बता दे कि बुधवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की मीटिंग में यह फैसला ल‍िया गया. मीटिंग में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, द‍िल्‍ली के चीफ सेक्रेटरी व‍िजय कुमार देव और एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल रहे. वहीं दूसरी तरफ डीडीएमए ने कहा है कि, दुर्गा पूजा और दशहरा के आयोजन में सिर्फ सीट क्षमता के बराबर ही लोग पंडालों में प्रवेश कर सकेंगे. हालांकि यहां खाने के कोई स्टॉल नहीं लगेंगे और न ही पंडालों के पास मेला लगेगा. डीडीएमए ने आगे कहा है कि पूजा पंडालों में 100 प्रतिशत लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही एंट्री और एक्जिट प्वाइंट अलग-अलग होंगे.