Movie prime

पुणे : हेलिकॉप्टर हादसे में 3 लोगों की मौत, जांच जारी

 

आज सुबह महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह हेलिकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से उड़ान भरते ही कुछ ही देर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत की पुष्टि हुई है। दुर्घटना सुबह लगभग 7:30 बजे हुई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 24 अगस्त को भी पुणे में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। वह हेलिकॉप्टर जुहू (मुंबई) से हैदराबाद की ओर जा रहा था, जब वह हादसे का शिकार हो गया।