Movie prime

सोनू सूद की बहन मालविका सूद आज कांग्रेस में होंगी शामिल

 

पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब पॉलिटिकल पार्टियां जोरशोर से तैयारियों में लग गई हैं. अब राज्य के अंदर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में नए-नए चेहरे भी राजनीति में आते हुए दिखेंगे. वहीं सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं. आज सोमवार दोपहर को इसका औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक मालविका सूद को लगभग सभी राजनीतिक दलों से टिकट का ऑफर थी लेकिन उन्होंने अपना राजनीतिक सफर कांग्रेस के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है.

xc

वहीं सूत्रों की माने तो मालविका सूद को कांग्रेस मोगा शहरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है. इतना ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि मालविका सूद के कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. मालविका सूद मोगा जिले में सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मोगा में 1000 छात्रों को साइकिल बांटी थी. इस दौरान सोनू सूद भी मौके पर मौजूद थे. वैसे बता दे हाल ही में सोनू सूद को पंजाब के स्टेट आईकॉन के पद से हटा दिया गया था। हालांकि सोनू सूद ने ये कहा था कि उन्होंने अपनी इच्छा से वो पद छोड़ा है, क्योंकि उनके परिवार का एक सदस्य आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/2018-new-cases-came-in-patna-in-the-last-24-hours/cid6202830.htm