Movie prime

तमिलनाडु में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में एक के बाद एक जोरदार धमाका, 11 लोगों की मौत

 

तमिलनाडु में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में एक के बाद एक जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि दो अलग-अलग विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. 

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

रिपोर्ट्स के अनुसार पहला धमाका विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास हुआ. यहां अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है. इसके बाद तत्काल अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया. फिर दूसरा धमाका उसी जिले के कम्मापट्टी गांव में एक अन्य इकाई में हुआ. इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं. विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता लगाया जा रहा है.