Movie prime

अल्लूरी : सुरक्षाबलों ने तीन इनामी माओवादी नेताओं को किया ढेर

 

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ में तीन वांछित माओवादी नेताओं को मार गिराया गया। यह कार्रवाई राज्य की सीमा से सटे इलाकों में की गई, जहां माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुफिया इनपुट मिलने पर सुरक्षा बलों ने रामपचोदवरम और मारेडुमिली मंडलों की सीमा पर स्थित जंगलों में अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों का पीछा करते हुए जब जवान माओवादियों के ठिकानों के करीब पहुंचे, तो उग्रवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन माओवादी नेता मारे गए।

यह मुठभेड़ कोंडामोडालु, कोय्यलागुडेम और चिंताकुर के जंगलों में हुई। मारे गए नक्सलियों की पहचान अरुणा, अंजू और गजरला रवि उर्फ उदय के रूप में हुई है। अरुणा, वर्ष 2018 में डुम्ब्रीगुडा क्षेत्र में विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या की मुख्य साजिशकर्ता थी। वह करकावानीपालम, पेंडुर्थी मंडल, विशाखापत्तनम की निवासी थी और उस पर ₹20 लाख का इनाम घोषित था।

वहीं, गजरला रवि उर्फ उदय पर ₹25 लाख का इनाम था। तीनों शवों को रामपचोदवरम के क्षेत्रीय अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। मारेडुमिली सर्कल इंस्पेक्टर, देवीपटनम के सब-इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।