मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला हुआ दर्ज

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। 100 करोड़ रुपये की वसूली कांड के बाद अब परमबीर सिंह के खिलाफ 15 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगा हैं. परमबीर सिंह के अलावा इस मामले में 8 और लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है, उनमें 5 पुलिसकर्मी और 2 आम नागरिक हैं.
आपको बता दे कि ये एफआईआर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. शिकायत करने वाले बिल्डर का आरोप है कि उनके खिलाफ दर्ज कुछ केस और शिकायतों का निपटारा करने के ऐवज में उनसे 15 करोड़ की डिमांड की गई थी. इस एफआईआर में मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक के नाम शामिल हैं. यानी कुल 8 लोगों के नाम ये एफआईआर हुई है. जिन पुलिसकर्मियों के नाम एफआईआर में हैं, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात हैं.
