जमीन घोटाला: निलंबित IAS छवि रंजन की रिमांड अवधि खत्म, 25 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल

Ranchi:सैन्य जमीन खरीद-बिक्री घोटले मामले के आरोपी और रांची के पूर्व DC छवि रंजन को ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि क्रमश: 4 और 6 दिन मिलाकर कुल 10 दिन की ईडी रिमांड खत्म होने के बाद ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में उन्हें पेश किया गया। कोर्ट ने छवि रंजन को 25 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
कोर्ट में पेश करने से पहले आईएएस छवि रंजन की मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख रेख में किया गया. छवि रंजन का बीपी, सुगर और पल्स सभी सामान्य था. उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया।
ईडी अब फुटेज दिखाकर करेगी पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज की जांच में ईडी ने पाया कि 5 मई की शाम को प्रेम प्रकाश वार्ड-11 से चेहरे को गमछे से ढंक बाहर निकला और वीआईपी वार्ड में जाकर छवि रंजन से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात तकरीबन 45 मिनट की थी। इस मामले में ईडी अब जेल अधीक्षक हामीद अख्तर से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि छवि रंजन ने प्रेम प्रकाश को पहचानने से ही इनकार कर दिया था लेकिन अब जो ईडी के हाथ सबूत लगा है, निश्चित रूप से उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। ईडी अब फुटेज दिखाकर पूछताछ करेगी।