Movie prime

नयी नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 4 एजेंडों पर लगी मुहर, विधानमंडल बजट सत्र टला

 

बिहार में रविवार को नयी सरकार बनी. नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ली. भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बने. इसके आलावा 6 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. सोमवार को नयी नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री संतोष सुमन मांझी और मंत्री सुमित सिंह मौजूद रहे. कैबिनेट बैठक में 4 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र भी टाल दिया गया है. 

एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है.सदन की कार्यवाही बुलाए जाने के लिए सीएम नीतीश को अधिकृत किया गया है. हालांकि अभी कोई तारीख तय नहीं है. 5 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र की शुरुआत होने वाली थी जिसे फिलहाल टाल दिया गया है. बैठक खत्म होने के बाद नीतीश सीएम हाउस पहुंच गए हैं. जेडीयू सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं. आज मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा हो सकता है.