बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 जनवरी को आएंगे बिहार, वैशाली में जनसभा को करेंगे संबोधित
Wed, 28 Dec 2022

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले साल बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनका बिहार दौरा 3 जनवरी को होगा और इसे लेकर पार्टी ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. जेपी नड्डा का यह एकदिवसीय दौरा वैशाली का होगा. वहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी इस यात्रा को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
आपको बता दें कि वैशाली के गोरौल में जेपी नड्डा के सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ नड्डा बैठक भी कर सकते हैं. वैसे नड्डा लगातार बिहार का दौरा करते आ रहे हैं लेकिन राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है जब जेपी नड्डा बिहार की धरती पर कदम रखने वाले हैं.