पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह की जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज
Sep 1, 2022, 17:26 IST

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब उनको बेल के लिए पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा. बता दें दानापुर कोर्ट ने अपहरण के मामले की सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रखा था. कार्तिकेय कुमार के वकील जनार्दन राय ने खुद इस बात की जानकारी दी थी. जिस पर अब कोर्ट का फैसला आ चुका है.
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार आज दानापुर कोर्ट में पेश होने वाले थे. मगर वो कोर्ट में पेश नहीं हुए. वहीं कार्तिकेय कुमार के वकील जनार्दन राय ने कोर्ट में अपनी बात रखी. जिसके बाद अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दिया है. अब उनको बेल के लिए पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा.
