Movie prime

जीतन राम मांझी ने ताड़ी को बताया नेचुरल जूस, कहा- इसे नहीं करना चाहिए बैन

 

पटना में गांधी मैदान के पास मंगलवार को पासी समाज ने ताड़ी को बैन करने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ऐसे में प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. अब इसपर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि,  ताड़ी एक नेचुरल जूस है और इसे बैन करने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए. 

Ram wasn't God, just a character created by Valmiki': Bihar ex-CM Jitan Ram  Manjhi


जीतन राम मांझी ने कहा कि,  ये मेरी व्यक्तिगत राय है कि बिहार में ताड़ी बैन नहीं होना चाहिए. महागठबंधन की राय चाहे जो भी हो लेकिन मेरी राय इन सबसे अलग है. मांझी ने कहा कि ताड़ी को शराब की कैटेगरी में शामिल नहीं करना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो राज्य में बेरोज़गारी बढ़ जाएगी. कई गरीब ऐसे हैं जो ताड़ी बेचकर ही अपना घर चलाते हैं, उनका रोज़गार छीन जाएगा. ताड़ी से लॉ एंड आर्डर खराब नहीं होता है. ताड़ी बंद करना उचित नहीं है.

बता दें ताड़ी को बैन करने के खिलाफ पासी समाज के लोगों ने गांधी मैदान के पास मंगलवार को प्रदर्शन किया। ऐसे में प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. वहीं इसको लेकर पासी समाज के लोगों का कहना है कि पासी समाज के लिए रोजगार का मुख्य साधन ताड़ी का कारोबार है जिसपर रोक लगा दी गई है। इससे हम लोग बेरोजगार हो गए हैं। सरकार पासी समाज के लोगों के पेट पर लात मार रही है. 

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पासी समाज के लोगों का मंगलवार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।