नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 8 एजेंडों पर लगी मुहर
Aug 30, 2022, 13:29 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. नीतीश सरकार ने बालू का रेट बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही टीचर के बकाया वेतन का भी भुगतान करने पर सहमति बनी है. इसके साथ ही वर्ष 2023 के अवकाश कैलेंडर पर भी मुहर लगा दी गई है. इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों को भी हरी झंडी दे दी गई है. सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार की कैबिनेट की ओर से पहली बार बड़े फैसल लिए गए हैं. खासकर टीचर्स की सैलरी और रेत की कीमत के साथ ही बंदोबस्ती को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है.
Fri,1 Aug 2025
बिहार में फिर बरसे बादल, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट...
Thu,31 Jul 2025