उपेंद्र कुशवाहा का नाम भी नहीं सुनना चाहते नीतीश, कहा- हम से कुछ मत पूछिए

जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जिनसे यह साफ तौर पर दिख रहा है कि उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं. इससे जदयू कमजोर हो रही है. उधर, नीतीश कुमार से जब उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, हम से कुछ मत पूछिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इन दिनों नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं, उन्हें कमजोर किया जा रहा. वह पहले जब कमजोर हुए थे, तो हम हमेशा उनके साथ खड़े रहे। नीतीश और हमारा दर्द एक है, दूसरे लोग साथ कोई खड़ा नही. वहीं, इस दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि महागठबंधन में जाने से पहले राजद के साथ डील हुआ है। हालांकि उन्होंने डील क्या हुई थी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जयंती में मुझे निमंत्रण नहीं मिला. ऐसे में मैंने खुद आज कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कर्पूरी ठाकुर का योगदान नहीं भुलाया जा सकता. उनकी चाहत थी कि उनका अभियान चलते रहे. पहले ये जिम्मेदारी लालू यादव पर आई. फिर नीतीश कुमार जी पर आई और अब हम लोग साथ दें रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हम से कुछ मत पूछिए. छोड़ दीजिए उनको. जो उनके मन में आए वह बोलते रहें. उनको बोलने के लिए छोड़ दीजिए. उनकी बात पर हमारी पार्टी का कोई भी आदमी कुछ नहीं बोलेगा.