विजय कुमार सिन्हा ने कहा- नीतीश कुमार की नियत साफ़ नहीं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीते दिन बिहार सरकार के शराबबंदी पर एक बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बिहार सरकार को गुजरात के तर्ज पर शराबबंदी करनी चाहिए, लोगों को यहां पर शराब पीने का परमिट देना चाहिए. उनके इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा चुकी है. मांझी के बयान पर अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मांझी जी के इस बात के बाद सरकार को यह सोचना चाहिए की उनकी पुलिस महकमा कर क्या रही है यह तो उनकी नाकामी है. राज्य सरकार को यह सोचना चाहिए की हमारी योजना में कहां कमी रह गई है और इसके साथ उसे दूर करने पर ध्यान देना चाहिए. इसको लेकर वो लिमिट करें या सिमिति करें यह उनकी सोच है. हमारा कहना यह है कि, पूर्ण शराबबंदी के लिए अपने आप को सगज करना होता है, नियत साफ़ रखना होता है. लेकिन, आप तो अवैध शराब का कोरोबार करने वाले को अपना प्रत्याशी बनाते हैं. जो गरीब परिवार के लोग गलती से शराब पी लेते हैं तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है. अब यह साफ़ है कि सीएम का नियत साफ़ नहीं है, इसी कारण यह गड़बड़ हो रहा है.
आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, नीतीश कुमार के साथ शामिल लोग ही यह मान रहे हैं कि शराबबंदी फेल हैं तो फिर झूठा नाटक क्यों कर रहे हैं। भाजपा के लोग तो हमेशा से शराबबंदी के पक्ष में रही है. आप हमेशा से नशाबंदी के पक्ष में रहे हैं फिर आप घूम कर शराबबंदी पर क्यों आ जाते हैं.