Movie prime

बिहार में CBI की एंट्री बंद करने की तैयारी पर बोले विजय कुमार सिन्हा, संवैधानिक एजेंसी को कोई नहीं रोक सकता

 

बिहार में बीते दिनों राजद के कई नेताओं के ऊपर छापेमारी हुई थी. जिसके बाद अब बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है. कुछ दिनों में बिहार के अंदर सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच सहमति भी बन चुकी है. वहीं अब इसको लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कड़ी आपत्ति जताई हैं. 

Vijay Kumar Sinha - Wikipedia

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि संवैधानिक एजेंसी को कोई नहीं रोक सकता. संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को संवैधानिक एजेंसियों का सम्मान करना चाहिए. जो गलत है उन्हें सीबीआई और ईडी से घबराहट हो रही है. यह लोग कल न्यायालय को भी काम नहीं करने देंगे. बिहार में भ्रष्टाचारियों को बेचैनी क्यों है. बिहार के मुख्यमंत्री संविधान की दुहाई देते हुए आज घृतराष्ट्र बनकर बैठे हैं और सब कुछ देख रहे हैं. यह उन लोगों की पतन की शरूआत हैं. बिहार सरकार में बैठे भ्रष्टाचारियों को अब यह डर हैं कि सीबीआई और ईडी कहीं उन पर भी शिकंजा तो नहीं कसेगी.