जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के फार्म हाउस से मिली एक डायरी, कविता और अंकों में लिखें है कोडवर्ड
जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) को ईडी (ED) की टीम अपने साथ बुधवार की रात आरा से पटना लेकर पहुंची है. ईडी की टीम सुबह से उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, छापेमारी के बाद देर शाम ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक राधाचरण सेठ के फार्म हाउस से एक डायरी मिली है. इसमें कविता और अंकों में कोडवर्ड लिखे हैं. ईडी अब इस डायरी को डिकोड करने में लगी है. बुधवार को पटना के दो और आरा के चार आवास पर छापेमारी हुई. स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी की चार-चार टीम ने छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने 2.30 बजे दोपहर में राधाचरण सेठ को उनके आरा स्थिति फॉर्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया. जदयू एमएलसी से टीम ने गुप्त स्थान पर पूछताछ की और देर रात उन्हें पटना लाई.
बता दें पटना में स्थित सरकारी और निजी आवास के साथ ही टीम ने आरा के बाबू बाजार स्थित आवास, रेलवे स्टेशन के पास अनाईठ बिहारी मिल फार्म हाउस, होटल और दूसरे जगहों पर छापेमारी की. एमएलसी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध बालू कारोबार से अरबों की संपत्ति जुटाई है. वैसे राधाचरण सेठ के फार्म हाउस से जो डायरी मिली है उसमे कोडवर्ड में शब्दों को लिखा गया है. ये शब्द कविता, नाम के साथ ही अंकों में लिखे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक हिसाब किताब का पूरा ब्यौरा कोडवर्ड में है। जिसको ईडी डी कोड करने में लगी हुई है. यदि कोडवर्ड को डिकोड किया गया, तो कई अहम जानकारी मिलने के आसार हैं.