आप ने महापौर चुनाव टालकर दलित विरोधी होने का दिया प्रमाण: राजा इकबाल सिंह
Oct 18, 2024, 21:38 IST
दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा इस माह महापौर चुनाव न कराने से साबित कर दिया है कि वह दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार यह मांग कर रही है कि बिना किसी देरी के महापौर का चुनाव कराया जाए। निगम अधिकारियों द्वारा महापौर चुनाव की तारीख तय करने मंजूरी मांगी थी लेकिन महापौर डा. शैली ओबेराय ने चुनाव टालने के आदेश दे दिए हैं। जबकि इस माह महापौर चुनाव कराने में कोई भी समस्या नहीं थी। अब 28 अक्टूबर को सदन की बैठक तो होगी लेकिन महापौर का चुनाव नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कि सरकार दलितों का हक निगम में मार रही है न तो सफाई कर्मचारियों को उनके वेतन और बकाये दिए जा रहे हैं बल्कि दलित महापौर के आरक्षित पद होने के बाद भी डा. शैली ओबेराय जबदस्ती इस पर अड़ी बैठी है। नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि महापौर ब्राजील सरकारी खर्चे पर घूमने जाना चाहती है। इसकी वजह से उन्होंने दलित के लिए आरक्षित महापौर पद पर चुनाव नहीं कराया है। साथ ही आम आदमी पार्टी दिपावली पर वसूली करना चाहती है। इसलिए वह महापौर चुनाव को टाल रही है।
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दलितों के हितेषी होने का दावा किया था लेकिन आप ने महापौर चुनाव टालकर बता दिया कि वह दलितों का हक मारकर सत्ता में बने रहना चाहती है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप के इस निर्णय के खिलाफ भाजपा सदन में महापौर चुनाव को लेकर जनता के बीच भी जाएगी साथ ही सदन में आप के दलित विरोधी निर्णय का विरोध करेगी।