आप ने महापौर चुनाव टालकर दलित विरोधी होने का दिया प्रमाण: राजा इकबाल सिंह
Oct 18, 2024, 21:38 IST

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कि सरकार दलितों का हक निगम में मार रही है न तो सफाई कर्मचारियों को उनके वेतन और बकाये दिए जा रहे हैं बल्कि दलित महापौर के आरक्षित पद होने के बाद भी डा. शैली ओबेराय जबदस्ती इस पर अड़ी बैठी है। नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि महापौर ब्राजील सरकारी खर्चे पर घूमने जाना चाहती है। इसकी वजह से उन्होंने दलित के लिए आरक्षित महापौर पद पर चुनाव नहीं कराया है। साथ ही आम आदमी पार्टी दिपावली पर वसूली करना चाहती है। इसलिए वह महापौर चुनाव को टाल रही है।
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दलितों के हितेषी होने का दावा किया था लेकिन आप ने महापौर चुनाव टालकर बता दिया कि वह दलितों का हक मारकर सत्ता में बने रहना चाहती है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप के इस निर्णय के खिलाफ भाजपा सदन में महापौर चुनाव को लेकर जनता के बीच भी जाएगी साथ ही सदन में आप के दलित विरोधी निर्णय का विरोध करेगी।
