Movie prime

तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, गुजरातियों को ठग कहने के मामले में अहमदाबाद कोर्ट ने जारी किया समन

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गुजरातियों को ठग कहने से जुड़े मामले में अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने तेजस्वी यादव को समन जारी किया है. अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने तेजस्वी यादव को 22 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया है. 

ABP News CVoter Survey Shocking Figure Says Tejashwi Yadav Should Resign  Over Chargesheet In Land For Jobs Case | ABP CVoter Survey: लैंड फॉर जॉब  मामले में चार्जशीट के बाद क्या तेजस्वी

बता दें अहमदाबाद के कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का केस किया है. शिकायतकर्ता की तरफ से कोर्ट में बयान की सीडी और 15 गवाह पेश किए गए थे. मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के जज डीजे परमार ने मानहानि केस की शिकायत को सही मानते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी किया है. 

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने बीते दिनों नीरव मोदी को लेकर आई एक खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान उन्होंने गुजरातियों पर ही विवादित टिप्पणी कर दी थी. तेजस्वी ने कहा था कि आज देश के हालात में सिर्फ गुजराती ठग हो सकते हैं. उनके ठग को माफ भी कर दिया जाएगा. LIC और बैंक का पैसा दे दो फिर वह भाग जाएगा तो कौन जिम्मेदार होगा. दोस्त, यार जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लेकिन इनका तोता पिंजरे से नहीं निकलता है. इसी मामले में सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.