अमित शाह एक बार फिर बिहार की धरती पर रखने वाले है कदम, जगह और तारीख सब हुआ फाइनल
Sep 5, 2023, 17:37 IST

बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार की धरती पर आ रहे है. अमित शाह लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं. गृह मंत्री का अंतिम बिहार द्वारा 24 जून को हुआ था. जानकारी के अनुसार अमित शाह बिहार 16 सितंबर को आएंगे.
बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के झंझारपुर आगामी 16 सितंबर को आएंगे और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी सभा करेंगे. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का झंझारपुर द्वारा तय हुआ था लेकिन किसी कारण दौरा स्थगित हो गया था लेकिन अब गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर पहुंचकर महागठबंधन को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं.