Movie prime

ललन सिंह के साथ हुई तीखी बहस पर बोले अशोक चौधरी, सब फालतू वाला बात है

 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सोमवार को आपस में ही भिड़ गये. तीखी बहस के बाद दोनों ने एक दूसरे को देख लेने तक की बात कही. वैसे इस तीखी बहस को लेकर जब मंत्री अशोक चौधरी से मीडिया वालों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि काहे के लिए बहस होगा, सब फालतू वाला बात है. इसके बाद अशोक चौधरी मीडिया के सवालों से भागते नजर आए. 

xxx

आपको बता दें कि सोमवार को जदयू के विधानसभा प्रभारियों की नीतीश कुमार ने मीटिंग बुलायी थी. उसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रभारियों को हटा दिया. कहा- जहां हम चुनाव नहीं लड़ते वहां प्रभारी की ज़रूरत क्या है. अब ज़िला स्तर पर प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे. मीटिंग ख़त्म होने के बाद इस मुद्दे पर ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच जम कर नोकझोंक हुई, बहस के दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की बात कही.  

JDU में सबकुछ ठीक नहीं! JDU नेताओं की बैठक के बाद ललन सिंह से भिड़ गए अशोक  चौधरी; जानें पूरा मामला - Ashok Chaudhary clashed with JDU president Lalan  Singh after Nitish