रुपौली MLA शंकर सिंह के घर पर हमला, गोपाल मंडल और बीमा भारती पर लगाया आरोप

बिहार के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर तोड़फोड़ हुई है। विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की है। शंकर सिंह के पटना में होर्डिंग रोड पर हज भवन के सामने स्थित सरकारी आवास के गेट पर नेम प्लेट को कुछ बदमाशों ने तोड़ दिया। हालांकि, हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। शंकर सिंह पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और पूर्व एमएलए बीमा भारती पर हमले का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक शंकर सिंह ने इस संबंध में पटना के सचिवालय थाने में भी शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। शंकर सिंह ने एक चैनल से बातचीत में आरोप लगाया कि यह गोपाल मंडल और बीमा भारती की साजिश है। उन्होंने कहा कि रूपौली विधानसभा में जब एक रोड का शिलान्यास किया गया, तो तीन-चार बोर्ड वहां भी तोड़े गए थे। अब उनके आवास पर हमला हुआ है तो वह जवाब जरूर देंगे।

शंकर सिंह ने पिछले साल हुए विधानसभा उपचुनाव में रूपौली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल को हराकर वे चर्चा में आए थे। राजपूत जाति से आने वाले शंकर सिंह अपने क्षेत्र के बाहुबली रहे हैं। वह एक समय लिबरेशन आर्मी नाम का गिरोह चलाते थे। साल 2000 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और पहली बार 2005 में लोजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था।