Movie prime

विधानसभा में भड़के सीएम नीतीश, बोले- जो मोबाइल लेकर आए उन्हें बाहर कर दीजिए, फोन बैन होना चाहिए

 

विधानसभा में गुरुवार को जहानाबाद से RJD विधायक सुदय यादव मोबाइल देखकर सदन में सवाल पूछ रहे थे। तभी CM नीतीश कुमार अचानक सदन में खड़े हुए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा- 'सदन के अंदर मोबाइल बैन होना चाहिए। सदन के अंदर कोई मोबाइल लेकर नहीं आए। CM ने स्पीकर को कहा- 'मोबाइल लेकर आता है उन्हें बाहर कीजिए।'

नीतीश ने कहा- 'साल 2019 तक मैं भी मोबाइल रखता था। जब पता चला कि यह नुकसानदायक है, तो छोड़ दिया।
सदन के अंदर बात करते है। बंद करवाइए। यहीं हाल रहा तो 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी।

सदन में नारायण मेडिकल कॉलेज की जमीन खाली कराने को लेकर हंगामा हुआ। दरअसल, ये कॉलेज भाजपा नेता का है और सरकारी जमीन पर बना हुआ है। अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर सदन में हंगामा हुआ। विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए। हंगामा शुरू होते हीं सीएम सदन से बाहर निकल गए।

सरकार ने साल 2027 में खाली कराने को तारीख तय की है। हंगामा करते हुए विपक्ष के विधायक विधानसभा से वॉक आउट कर गए।