BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला, मची अफरातफरी, 20 पर केस दर्ज

बिहार के सिवान में पथराव हुआ है. केंद्रीय विद्यालय के निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और डीएम मुकुल कुमार गुप्ता पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों को गाड़ी में बिठाकर वहां से रवाना किया. जिस वजह से दोनों बाल-बाल बचे. स्थानीय लोग इतने आक्रोशित थे कि कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज अनुमंडल के टेगड़ा हरकेशपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय के भवन के लिए जमीन का निरीक्षण करने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता साथ पहुंचे थे. निरीक्षण करके जैसे ही वापस आने लगे, तभी अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि हमले में किसी चोट नहीं है, दोनों सुरक्षित हैं.

ग्रामीणों के हमले के बाद वहां मौजूद पुलिस बल ने फौरन मोर्चा संभाल लिया और मामले को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर विद्यालय बनेगा, वह गैर मजरूआ जमीन है. उस पर पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों का कब्जा है. ग्रामीणों को कहना है कि इस जमीन से उनकी जीविका जुड़ी हुई है. जिसकी वजह से वे लोग जमीन को छोड़ना नहीं चाहते.
सांसद और डीएम के निरीक्षण के बाद ग्रामीणों को लगा कि अब जल्द ही जमीन खाली कराया जाएगा. ऐसे में जिलाधकारी और सांसद के निरीक्षण कर लौटने के दौरान ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से लैस होकर हमला कर दिया. पुलिस बल की मुस्तैदी के कारण मामला किसी तरह शांत हुआ, अन्यथा मामला बिगड़ सकता था. महाराजगंज थाना प्रभारी ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस ने 8 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि केंद्रीय विद्यालय के लिए जिस जमीन का निरीक्षण करने सांसद गए थे उस जमीन पर पहले से कुछ गांव वालों का घर है और वो वहां रहते हैं। बताया जा रहा है कि सांसद और प्रशासनिक अमले के वहां पहुंचने के बाद यह बात फैल गई कि यह लोग जमीन खाली करवाने आए हैं जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जिसके बाद पत्थऱबाजी की यह घटना हुई है।