Movie prime

लालू के करीबी विधायक के घर पहुंची CBI की टीम, बालू से काली कमाई का मामला, दिल्ली से 5 सदस्यीय टीम पहुंची

 

इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाद अब उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. लालू प्रसाद के करीबी पूर्व विधायक अरुण यादव के घर पहुंची है. दिल्ली से सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम अरुण यादव के घर पहुंची है हालांकि अरुण यादव घर में मौजूद नहीं है.

दरअसल, अवैध बालू कारोबार से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए नोटिस देने के लिए दिल्ली से सीबीआई की टीम आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव के घर पहुंची है. सीबीआई के टीम अरुण यादव के भोजपुर के संदेश स्थित आवास पर पहुंची है लेकिन अरुण यादव अपने घर में मौजूद नहीं थे. टीम ने उनकी विधायक पत्नी किरण देवी को  नोटिस दे दिया है. अचानक सीबीआई के टीम के पहुंचने की खबर से हड़कंप मच गया है.

इससे पहले पिछले साल 16 मई को सीबीआई की टीम अरुण यादव के भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास पर छापेमारी की थी. इसके साथ ही साथ पटना के ठिकानों पर भी रेड हुई थी. अरुण यादव के ऊपर बालू के जरिए अवैध कमाई करने के अलावे कई अन्य आरोप भी लगते रहे हैं. आरा से लेकर पटना तक उनका बालू का कारोबार फैला हुआ है. अरुण यादव की जगह उनकी पत्नी किरण देवी फिलहाल संदेश से विधायक हैं.

बता दें कि पूर्व विधायक अरुण यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म का भी संगीन आरोप लगा था. दुष्कर्म के चर्चित मामले में आरा की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बिहार के राष्‍ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक अरुण यादव को कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया था. दुष्‍कर्म के इस मामले में नाम आने के बाद अरुण यादव ने अपनी पत्‍नी किरण देवी को संदेश सीट से टिकट दिलवाया था.