Movie prime

चंपाई कैबिनेट की बैठक संपन्न, जानें किन प्रस्तावों पर लगी मुहर

असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेट नियमावली में संशोधन किया गया है. तकनीकी शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली के गठन की स्वीकृति दी गई है।

झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की कैबिनेट बैठक समाप्त हो गयी है। इस बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। ज्ञात हो कि, चंपाई सोरेन की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है। असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेट नियमावली में संशोधन किया गया है. तकनीकी शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली के गठन की स्वीकृति दी गई है। राज्य छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए मानकी मुंडा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। गौरतलब है कि, चंपाई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। इस वजह से मुख्यमंत्री के साथ केवल आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता इस बैठक में उपस्थित रहे। 

इन प्रस्तावों को मिली मंज़ूरी :

-राज्य के विश्वविद्यालय और अंगीभूत महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के नियुक्ति के लिए नियमावली को मंजूरी मिली है। 
-तकनीकी शिक्षा नियमावली को मंजूरी मिली है।
-नगर उटारी पथ के लिए 61 करोड़ की मंजूरी मिली है। 
-झारखंड कैबिनेट की बैठक 23 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक होगा।
-गढ़वा के डेंटल मोड़ सड़क के लिए 97 करोड़ की मंजूरी मिली। 
-गढ़वा के एनएच 75 से मझिआओ सड़क के लिए 39 करोड़ की मंजूरी मिली। 
-गिरिडीह के बिरनी पथ के लिए 80 करोड़ की मंजूरी मिली।